पाकुड़ नगर. डीडीसी महेश कुमार संथालिया, निदेशक, आइटीडीए अरुण कुमार एक्का और डीएसडब्ल्यूओ बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने समाहरणालय परिसर से अल्पसंख्यक अधिकार जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण करेगा और आमजन को अल्पसंख्यक अधिकारों के संरक्षण एवं उनसे संबंधित शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा. उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह अभियान विशेषकर जनजातीय, अल्पसंख्यक और वंचित वर्ग तक योजनाओं और कानूनी अधिकारों की जानकारी पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है. रथ पर लगाए गए सूचना-पट, बैनर और प्रचार सामग्री के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारों की जानकारी सरल और सहज भाषा में आमजनों तक पहुंचाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

