17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खनन टास्क फोर्स ने न्यू मुस्कान स्टोन वर्क्स में मारा छापा, क्रशर किया सील

जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार की रात अवैध पत्थर खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.

पाकुड़. जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार की रात अवैध पत्थर खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सुंदरापहाड़ी गांव में संचालित न्यू मुस्कान स्टोन वर्क्स कंपनी में छापेमारी की गयी. इस दौरान क्रशर संचालन संबंधी आवश्यक दस्तावेजों की मांग की गयी, लेकिन मौके पर कागजात नहीं दिखाया गया. इसके बाद एसडीओ के निर्देश पर कर्मियों ने क्रशर को सील कर दिया. मालूम हो कि न्यू मुस्कान स्टोन वर्क्स का संचालन महबूल शेख के द्वारा किया जाता है. मौके पर एसीडीपीओ दयानंद आजाद, खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्सयायन, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय समेत पुलिस बल मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान पत्थर क्रशर संचालक की ओर से कागजात नहीं दिखाया गया. कागजात नहीं रहने के कारण तत्काल क्रशर को सील कर दिया गया. क्रशर के संचालन में अनियमितता की शिकायत मिली थी. सीटीओ की बाध्यता से ज्यादा पत्थर का क्रशर कर बिक्री की जा रही थी, जिसकी जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि क्रशर के कागजातों की जांच की जा रही है. सभी संबंधित विभागों के साथ-साथ पर्यावरण विभाग को भी पत्र लिखा गया है. खदान की भी मापी कराई जायेगी. गुरुवार को खदान की मापी कराई जायेगीस जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी में शामिल खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि नई मुस्कान स्टोन वर्क्स में कागजात से संबंधित कुछ शिकायतें मिली थी, जिसको लेकर टीम जांच करने क्रेशर प्लांट पहुंची थी. कंपनी के मालिक व मैनेजर प्लांट पर नहीं पहुंचे. लिहाजा एसडीओ के नेतृत्व में क्रेशर प्लांट को सील कर दिया गया है. आगे की प्रक्रिया की जा रही है. बता दें कि मंगलवार देर रात खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई के बाद खदान और क्रशर संचालकों में हड़कंप मच गया था. वहीं बिना कागजात का स्टोन परिवहन कर रहे वाहनों में भी अफरातफरी की स्थिति हो गयी थी. क्रशर सील होने के बाद से शहर में चर्चा का विषय बन गया है कि बिना कागजात के अवैध तरीके से खदानों का संचालन कैसे शुरू हो गया. हालांकि प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन करने वालों में डर का माहौल पैदा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel