25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MahaShivratri News : पाकुड़ में भूत-प्रेत संग निकली बाबा भोले की बारात

महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना को लेकर फूल, बेलपत्र, पूजन सामग्री आदि के साथ मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जलाभिषेक कर देश के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.

पाकुड़. महाशिवरात्रि को लेकर जिला मुख्यालय समेत प्रखंड के अलावा ग्रामीण इलाकों के सभी मंदिर व शिवालय में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना को लेकर फूल, बेलपत्र, पूजन सामग्री आदि के साथ मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जलाभिषेक कर देश के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था. पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा उत्साहित नजर आ रही थी. शहर के दूधनाथ मंदिर, शीतला मंदिर, महाकाल मंदिर,भगतपाड़ा मंदिर, ठाकुरबाड़ी मंदिर, बटेश्वरनाथ मंदिर, पुलिस लाइन रेलवे कॉलोनी, बिजली कॉलोनी समेत अन्य मंदिरों में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-अर्चना कराने को लेकर मंदिर समिति की ओर से भी व्यापक इंतजाम किए गए थे. श्रद्धालुओं के लिए बेलपत्र तथा पूजन सामग्री बांटी जा रही थी. वहीं पारंपरिक तरीके से दूधनाथ मंदिर से भूत-पिशाच संग बाबा भोले की बारात निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ बारात दूधनाथ मंदिर से शहर भ्रमण करते हुए बिजली कॉलोनी तक गयी. इस दौरान शहर समेत ग्रामीण इलाकों के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

कपिल केशवानी ने निभायी महादेव की भूमिका :

महाशिवरात्रि में महादेव-पार्वती के विवाह के आयोजन में दूधनाथ मंदिर से कपिल केशवानी ने महादेव की भूमिका निभायी. गाजे-बाजे व अपने दूत-भूत के साथ कपिल सवार होकर काफिले के साथ बारात को लेकर शहर भ्रमण किया.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम :

महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. कहा कि बारात के साथ-साथ पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे. मौके पर अशोक कुमार भगत, दुर्गा शर्मा, शिबू अग्रवाल, प्रवीण जैन, प्रेम भगत, विश्वनाथ भगत, सुनील कुमार तोला, सौरव तोला, पप्पू भगत, अनु अग्रवाल समेत पाकुड़ धर्म जागरण परिवार के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें