पाकुड़. राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा नहीं जीत पाएंगे. उक्त बातें झामुमो से बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने पाकुड़ में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व बसंत सोरेन को अवगत कराया गया है. कहा कि क्षेत्र में विजय हांसदा की छवि अच्छी नहीं है. यह जनता कह रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही साहिबगंज जिले के उधवा के कार्यक्रम में कल्पना सोरेन आयी थी. कल्पना सोरेन को लोगों ने लिखित रूप से राजमहल लोकसभा क्षेत्र से चेहरा बदलने की मांग की है. विजय हांसदा की कार्यशैली से जनता खुश नहीं है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अवगत कराने के बाद भी पार्टी द्वारा टिकट दिया गया है. पार्टी से नाराज चल रहे लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि झामुमो शक्तिशाली पार्टी थी. लेकिन जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी उस समय से संगठन शिथिल हो गया. पूरे राज्य में ना तो पंचायत कमेटी बनी, ना ही प्रखंड कमेटी का गठन हुआ और ना ही आज तक जिला कमेटी का पुनर्गठन हो पाया. अभी तक सभी जगह प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं हो पाया है.
BREAKING NEWS
राजमहल लोकसभा सीट से नहीं जीत पाएंगे विजय हांसदा : लोबिन हेंब्रम
राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा नहीं जीत पाएंगे. उक्त बातें झामुमो से बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने पाकुड़ में प्रेस वार्ता के दौरान कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement