35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमड़ापाड़ा के सुजल व लिट्टीपाड़ा की प्रिंसी प्रिया स्टेट टॉप टेन में

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पाकुड़ जिले के दो विद्यार्थियों ने स्टेट टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज किया है.

पाकुड़. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पाकुड़ जिले के दो विद्यार्थियों ने स्टेट टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज किया है. आरके प्लस टू उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा के छात्र सुजल कुमार व राजकीयकृत उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा की छात्रा प्रिंसी प्रिया ने 97 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में दसवां स्थान एवं जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं पाकुड़ जिले में मैट्रिक की परीक्षा में 87.30 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 7533 विद्यार्थी नामांकित थे. इनमें 7513 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 6559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता पायी है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में बेटों की तुलना में बेटियों ने ही बाजी मारी है. इसमें 45.52 प्रतिशत बेटियों ने सफलता पायी है. वहीं बेटों का रिजल्ट 41.78 प्रतिशत हुआ है. इस बार की मैट्रिक की परीक्षा में 3139 छात्र व 3420 छात्राएं शामिल हुईं. इनमें 1398 छात्रों व 1461 छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं 1452 छात्रों व 1611 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा 289 छात्रों व 348 छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

जिले के टॉप-10 छात्रों की सूची :

रैंक नाम स्कूल प्राप्तांक(%)

1. सुजल कुमार – आरके हाई स्कूल अमड़ापाड़ा – 485 (97)1. प्रिंसी प्रिया – आरके हाई स्कूल, लिट्टीपाड़ा – 485 (97)2. वैभव आनंद – पाकुड़ राज प्लस टू पाकुड़ – 481 (96.20)3. दामिनी कुमारी – मॉडल प्लस टू इंटर स्कूल हिरणपुर – 472 (94.40)4. स्वपनदीप दास – आरके हाईस्कूल पाकुड़िया – 469 (93.80)4. आदित्य उपाध्याय – मॉडल स्कूल पाकुड़ – 469 (93.80)5. मयंक बुरमान – राज प्लस टू पाकुड़ – 466 (93.20)5. तनवीर शेख – मॉडल स्कूल पाकुड़ – 466 (93.20)6. हर्षित कुमार – मॉडल स्कूल पाकुड़ – 464 (92.80)7. सनाया सुल्ताना – मॉडल स्कूल पाकुड़ – 463 (92.60)8. ईशा रानी – आरजेएम गर्ल्स हाई स्कूल, पाकुड़ – 460 (92)9. सुभोमोई दत्ता – हाईस्कूल बिरकिट्टी, पाकुड़ – 459 (91.80)9. कृष्णा किस्कू – अपग्रेड हाईस्कूल शहरग्राम, पाकुड़ – 459 (91.80)10. चंपा कुमारी – हाईस्कूल बड़तल्ला, पाकुड़ – 458 (91.60)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें