नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार और एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर, सोमवार देर रात एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंडल कारा में विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया. इस दौरान कारा अधीक्षक भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान पुरुष एवं महिला कैदी सेल, कैदी अस्पताल, किचन सहित जेल के सभी महत्वपूर्ण वार्डों और स्थानों का विस्तार से अवलोकन किया गया. तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक, प्रतिबंधित या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि यह निरीक्षण जेल में विधि-व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की नियमित समीक्षा के लिए किया गया. सभी वार्ड नियम-संगत पाए गए और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं देखी गई. कैदियों से संवाद में किसी ने कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी. जेल परिसर की साफ-सफाई, अस्पताल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था और अन्य सुविधाएं संतोषजनक और मानकों के अनुसार पायी गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

