हिरणपुर. चौकीढाब गांव में चिंताहरण बाबा नाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह संगीतमय प्रवचन को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में कथावाचिका अनन्या शर्मा भी साथ-साथ चल रहीं थीं. इसमें बड़ी संख्या में कन्याएं, महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. यात्रा के दौरान जय श्री राम, जय बजरंगबली की जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा गांव से निकलकर तुरसाडीह, बरमसिया, हाथिगढ़ होते हुए पुनः गांव पहुंची. बरमसिया स्थित तालाब में मंत्रोच्चारण कर विधिवत रूप से कलश में जल भरा गया. संध्या से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहा ने बताया कि 24 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत होगी. 2 मार्च को कथा का विराम एवं 3 मार्च को पूर्णाहुति होगी. मौके पर कोषाध्यक्ष प्रह्लाद साहा, मुख्य यजमान डॉक्टर साहा एवं उनकी धर्मपत्नी, रामधन साहा, नारद साहा, देवेंद्र नाथ साहा, उमाशंकर साहा, लालमोहन साहा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है