पाकुड़िया. बीचपहाड़ी पंचायत अंतर्गत रामघाटी फुटबॉल मैदान में मंगलवार को शाहिद बाजल क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन बिचपहाड़ी पंचायत मुखिया हरिदास टुडू ने फुटबॉल में किक मार कर किया. मुखिया ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. शाहिद बाजल क्लब के अध्यक्ष चुन्डा टुडू ने बताया कि टुर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है. इसमें प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये का है. सेमी फाइनल में हारने वाले दोनों टीमों को तीन हजार नकद व सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. प्रथम दिन जूनियर स्टार पथरादाहा व बिग बॉस के बीच मैच खेला गया. इसमें जूनियर स्टार पथरादाहा ने बिग बॉस को एक गोल से हराया. द्वितीय राउंड में अपना जगह बनाया. मौके पर प्रमोद भगत, विनोद भगत, श्रीतन मुर्मू क्लब के सचिव चुनका बेसरा, कोषाध्यक्ष कोरनलियुस टुडू, चारलेस सोरेन, शिवलाल हेंब्रम, प्रकाश मरांडी, बुदीशोल हेंब्रम, किरण टुडू, जोखा मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है