प्रतिनिधि, पाकुड़. ग्रामीण विकास विभाग मंत्री दीपिका पांडे सिंह गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय पाकुड़ पहुंचीं. मौके पर पाकुड़ विधायक निसात आलम मौजूद रहीं. कार्यकर्ताओं ने बुके देकर मंत्री दीपिका पांडे सिंह का स्वागत किया. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की. मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि ध्वजारोहण को लेकर पाकुड़ आना हुआ है. पार्टी का क्षेत्र में कार्य चल रहा है. पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. बताया कि कांग्रेस पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्य कर रही है. बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी उजागर करने का काम राहुल गांधी ने किया है, जिसको लेकर विपक्ष में चिंता है. पार्टी हमेशा से सबों के हित के लिए काम कर रही है. जरूरत पड़ी तो पार्टी संसद से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी. मौके पर श्री कुमार सरकार, मंसारुल हक, उदय लखवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

