पाकुड़िया. प्रखंड के खजूरडंगाल, डोमनगड़िया और चिरूडीह गांव में शुक्रवार को कालाजार उन्मूलन के तहत आइआरएस कीटनाशक छिड़काव किया गया. यह कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत और केटीएस संजय मुर्मू की निगरानी में हुआ. डॉ भगत ने बताया कि प्रतिदिन 60 घरों में छिड़काव का लक्ष्य निर्धारित है. प्रत्येक छिड़काव दल के साथ एक एमपीडब्ल्यू, सीएचओ और स्थानीय सहिया को लगाया गया है. सहिया ग्रामीणों को जागरूक कर सभी कमरों में छिड़काव सुनिश्चित करने में सहयोग कर रही हैं. कहा कि कालाजार, मलेरिया व फाइलेरिया जैसे रोगों से बचाव के लिए घर-घर छिड़काव जरूरी है. डॉ भगत ने ग्रामीणों से अपील की कि सभी कमरे खुलवाकर छिड़काव में सहयोग करें. कालाजार मुक्त गांव बनाने में स्वास्थ्य विभाग का साथ दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है