– गांधी मैदान झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक
संवाददाता, जामताड़ा:
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक रविवार को गांधी मैदान में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता शब्बीर अंसारी ने की, जबकि संचालन जिला सचिव दिलीप कुमार मंडल ने किया. बैठक में सैकड़ों सहायक अध्यापकों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया. अध्यापकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी समस्याओं को लेकर लगातार उदासीन रवैया अपना रही है. बैठक में प्रमुख रूप से “समान काम के लिए समान वेतन “, सेवा आयु 62 वर्ष किए जाने, अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलता, कल्याण कोष की स्थापना और सरकारी कर्मचारियों की तरह स्वास्थ्य बीमा जैसी मांगें रखी गयीं. अध्यापकों ने बताया कि इलाज की सुविधा के अभाव में कई शिक्षक समय से पहले अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा, हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग एवं अन्य संस्थानों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों को हटाने के आदेश का भी विरोध किया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना रांची द्वारा जारी इस आदेश को ”तुगलकी फरमान” बताते हुए इसका जोरदार विरोध करने का फैसला लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने मांगों पर शीघ्र और गंभीरता से विचार नहीं किया, तो राज्यभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा. इसी क्रम में 19 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है, जिसमें सभी सहायक अध्यापकों से भाग लेने की अपील की गयी है. मौके पर इरफान अंसारी, शकील उज्जमा, भरत स्वर्णकार, फुरकान अंसारी, विकास चंद्र मंडल, कार्तिक बाउरी, मिथिलेश दत्ता, योगेश हेंब्रम, सुकर राय, लालमोहन राय, मनोज कुमार सिंह, प्रभाकर महतो, शिवनारायण मंडल, तपन कुमार पटनायक, जीवन सोरेन, संजय कुमार सिंह, श्रीमंत कुमार मंडल, पतित पावन मंडल, सुरेंद्र मरांडी, फारूक आज़म सहित अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

