पाकुड़ नगर. एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह अंतर्गत शहरी क्षेत्र पाकुड़ में बावरीपाड़ा, चमड़ागोदम, बड़ी अलीगंज व बलिहारपुर में नियमित टीकाकरण के साथ-साथ टी-फॉर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एएनएम कुमकुम पाल, सबीना मरांडी, पॉलिना प्रमिला मुर्मू, रूमी मंडल एवं सेलिन टुडू ने किशोर-किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य महिलाओं में हीमोग्लोबिन की जांच की. जांच के क्रम में अधिकांश महिलाओं में हीमोग्लोबिन का स्तर 10 से 12 ग्राम प्रति डेसीलीटर के बीच पाया गया. जांच के उपरांत महिलाओं को दैनिक आहार में हरी साग-सब्जी, दूध, फल एवं आयरन युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करने की सलाह दी गयी. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि आयरन युक्त भोजन का नियमित सेवन करने से रक्त की कमी दूर करने में मदद मिलती है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में एनीमिया के प्रति जागरुकता बढ़ाना और महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

