पाकुड़. बीते दिनों लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झोनागढ़िया ग्राम में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार व मारपीट मामले में दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को जिले भर के स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. इसमें एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ, चिकित्सा कर्मचारी संघ, जीएनएम-एएनएम कर्मचारी संघ, पैरामेडिकल कर्मचारी संघ, एचएम कर्मचारी संघ आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ शामिल रहे. मामले को लेकर एएनएम जीएनएम कर्मचारी संघ के सचिव इंदु ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में घटना हुई है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट व बदसलूकी किया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से विरोध जताया गया था. स्थानीय थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गयी थी. इस पर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिला था. 10 दिन बीत जाने पर भी दोषियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे जिले भर में कार्य कर रहे विभिन्न संघों के स्वास्थ्य कर्मियों में रोष व्याप्त है. बताया कि एक मार्च को सभी कर्मचारी पेन डाउन कार्य का बहिष्कार करेंगे. वहीं, दो मार्च को आक्रोश रैली निकाली जायेगी. यदि इस बीच भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो 3 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. बताया कि आए दिन स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया जाता है, लेकिन प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है. मौके पर चिकित्सा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीलू नीलम मुर्मू, एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भास्कर कुमार, आउटसोर्सिंग संघ के प्रेमलता हेंब्रम, एनएचएम जिला संघ के चंद्रशेखर प्रसाद, पैरामेडिकल संघ के ऋषि कुमार, गोपाल कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है