लिट्टीपाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. बता दें कि विगत दिनों उत्क्रमित मध्य विद्यालय झनागाडिया में बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाने से दो एएनएम से बच्चे के अभिभावक ने मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया था. मारपीट करने वाले अभिभावकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से अबतक उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, जिस कारण स्वास्थ्य कर्मियों में रोष है. सीएचओ अनिल कुमार, राहुल कुमार, एमपीडब्ल्यू ओमप्रकाश पांडे आदि ने कहा आज तो केवल काला बिल्ला लगाकर सेवा किये. अगर प्रशासन की आंखें नहीं खुली तो कल से स्वास्थ्य सेवा ठप कर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है