देवघर जिलांतर्गत मधुपुर के पाथरोल थाना क्षेत्र की घटना विद्यालय में केयरेटकर का काम करते हैं बच्ची के पिता परिसर में खेल रही थी बेटी, कर के काम में व्यस्त थीं मां आसपास तलाशने पर ईंट-भट्ठे के पास मां ने ईंट-भट्ठे के पास रोते हुए पाया प्रतिनिधि, मधुपुर. सारठ-मधुपुर एनएच पर बहादुरपुर के एक विद्यालय परिसर में रहने वाले केयर टेकर की पांच वर्षीय पुत्री के साथ एक किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह घटना स्कूल से सटे ईंट-भट्ठे के पास हुई. पीड़िता की मां ने बताया कि वह मूल रूप से पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और अपने पति व दो बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में रहती है. उनका पति वहां केयर टेकर के रूप में कार्य करता है. मंगलवार की शाम को उनकी बेटी परिसर में खेल रही थी. इस दौरान मां घर के काम में व्यस्त थी. काम खत्म कर बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी वहां नहीं थी. आसपास तलाश करने पर बच्ची ईंट-भट्ठे के पास रोती हुई मिली. वह काफी डरी हुई थी. पूछने पर बच्ची ने बताया कि एक किशोर उसे जबरन वहां ले गया और उसके साथ गलत काम किया. दर्द होने पर वह रोने लगी, तब किशोर ने उसे छोड़ दिया. बच्ची ने किशोर की पहचान करते हुए बताया कि उसके दांत आगे की ओर निकले हुए हैं. किशोर की पहचान पाथारोल थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पाथरोल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर को पकड़ लिया. पीड़िता की मां की लिखित शिकायत पर पाथरोल थाना में पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया. चूंकि मामला दो पक्षों से जुड़ा है, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण देवघर सदर अस्पताल में कराया गया. इसके बाद पुलिस पीड़िता और उसकी मां को बयान दर्ज कराने के लिए देवघर स्थित पोक्सो कोर्ट ले गयी. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

