प्रतिनिधि, पाकुड़. शनिवार को सदर प्रखंड के केतकापाड़ा नव प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाते समय आग लग गयी. विद्यालय के अनुसार, रसोइया जोरिना बीबा और जरिया बीबी मामूली रूप से झुलस गयीं. स्थानीय लोगों की सहायता से आग को नियंत्रित किया गया. घायल महिला को एंबुलेंस से सोनाजोड़ी सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. विद्यालय के सहायक अध्यापक मोहम्मद जहांगीर आलम ने बताया कि शनिवार को विद्यालय में खिचड़ी बन रही थी, तभी अचानक गैस में आग लग गयी, जिससे खाना बना रहीं दोनों रसोइया आंशिक रूप से जल गयीं. स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

