महेशपुर. प्रखंड के न्यू किसान क्लब मुर्गाडांगा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल एफसी मोदी स्टार व एफसी सिमलजोड़ी टीम के बीच खेला गया. इसमें एफसी मोदी स्टार ने एफसी सिमलजोड़ीको एक गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. फाइनल खेल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. साथ ही विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है