लिट्टीपाड़ा. खरीफ विपणन मौसम के तहत धान अधिप्राप्ति व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को बड़ा घघरी पंचायत में जागरुकता सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. शिविर में किसानों का मौके पर ही धान अधिप्राप्ति के लिए पंजीकरण किया गया. साथ ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान विक्रय से होने वाले लाभों की जानकारी दी गयी. कर्मियों एवं अधिकारियों ने धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, निर्धारित तिथियों तथा भुगतान व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से बताया. शिविर में मौजूद प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पद्म किशोर महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार हांसदा ने किसानों को सरकारी धान अधिप्राप्ति व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

