पाकुड़. कृषि कार्यालय स्थित आत्मा सभागार में गुरुवार को कृषक गोष्ठी सह डिजिटल क्रॉप सर्वे प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मो शमीम अंसारी और उप परियोजना निदेशक सपन सोनल तिर्की ने दिया. गोष्ठी में किसान मित्रों और प्रगतिशील किसानों को डिजिटल क्रॉप सर्वे ऐप की जानकारी दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत जमीन का फसलवार सर्वे किया जायेगा. इससे सरकार को किसानों के लिए योजना बनाने और निर्णय लेने में आसानी होगी. उन्होंने किसान मित्रों से आग्रह किया कि वे योजनाओं को समय से धरातल पर लागू करें और अधिक से अधिक किसानों को डिजिटल क्रॉप सर्वे में जोड़ें, ताकि वे समय पर धान अधिप्राप्ति सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मो शमीम अंसारी ने स्लाइड के माध्यम से योजना और सर्वे प्रक्रिया की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

