संवददाता, पाकुड़. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मंगलवार को अंतिम वर्ष (सत्र 2022-25) के छात्रों के लिए फेयरवेल प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस मौके पर द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका शुभारंभ कॉलेज के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निखिल चंद्रा एवं शिक्षक ने संयुक्त रूप से किया. बतौर मुख्य अतिथि डीएवी के प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा पूर्ण करने पर बधाई दी. पाकुड़ पॉलिटेक्निक के निदेशक अमिय रंजन ने ऑनलाइन जुड़कर छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने छात्रों को संस्थान का सच्चा प्रतिनिधि बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अंतिम वर्ष के छात्रों ने संस्थान और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने संस्थान में बिताए समय को याद किया. विदाई समारोह छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ. छात्रों ने इस समारोह को अपने संस्थानिक जीवन को एक अविस्मरणीय क्षण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है