13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10वीं-12वीं के छात्रों के लिए दखलता परीक्षा 14 व 15 को

झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के निर्देश पर वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए दखलता जांच परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को केकेएम कॉलेज, पाकुड़ में आयोजित होगी। यह उन छात्रों के लिए है जिनकी उपस्थिति कम रही या वे नियमित परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके। डीइओ ने सभी विद्यालयों को इस परीक्षा के लिए निर्देश जारी किए हैं ताकि वे बोर्ड परीक्षा 2026 में आवेदन कर सकें। परीक्षा दो पालियों में होगी। कक्षा 10वीं में सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, बांग्ला, संथाली, विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की परीक्षाएं होंगी। कक्षा 12वीं में भौतिकी, इतिहास, लेखांकन, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित, रसायन विज्ञान, भूगोल, व्यवसाय अध्ययन, जीव विज्ञान और वैकल्पिक भाषा की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के निर्देश पर वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए छात्रों की दखलता जांच परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित होगी. डीइओ ने सभी विद्यालयों को निर्देश जारी किया है. जिन छात्रों की उपस्थिति कम रही है या वे नियमित परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें अंतिम अवसर देने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है ताकि वे बोर्ड परीक्षा 2026 की आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकें. दखलता परीक्षा केकेएम कॉलेज पाकुड़ में होगी और यह दो पालियों में आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं के लिए 14 दिसंबर को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान और द्वितीय पाली में संस्कृत, उर्दू, बांग्ला, संथाली, विज्ञान की परीक्षा होगी. 15 दिसंबर को प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. कक्षा 12वीं के लिए 14 दिसंबर को प्रथम पाली में भौतिकी, इतिहास, लेखांकन, राजनीति शास्त्र और द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र व गणित की परीक्षा होगी. 15 दिसंबर को प्रथम पाली में रसायन विज्ञान, भूगोल, व्यवसाय अध्ययन, जीव विज्ञान और द्वितीय पाली में वैकल्पिक भाषा (अनिवार्य) की परीक्षा आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel