22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में अनुपस्थित छात्रों की हर हाल में करायें उपस्थिति : डीसी

पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

29 नवंबर फोटो संख्या-04 कैप्शन- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते डीसी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, छात्रों एवं शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. बैठक में छात्रों की उपस्थिति, अध्ययन की प्रगति एवं परीक्षा पूर्व तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अनुपस्थित विद्यार्थियों को हर हाल में स्कूल में उपस्थित करायें. विद्यार्थी नियमित रूप से पढ़ाई करे. किसी भी अन्य कार्य से कक्षा से अनुपस्थित न रहे. प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन दिसंबर में होगा. प्री-बोर्ड की कॉपी जांच के बाद अनिवार्य रूप से पेपर डिस्कशन कराये जाएं, ताकि विद्यार्थियों को अपनी कमजोरियों का पता चल सके. उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूल मॉडल प्रैक्टिस सेट का उपयोग सुनिश्चित करे, ताकि छात्रों को परीक्षा पैटर्न का बेहतर अभ्यास मिल सके. जनवरी के प्रथम सप्ताह से लगातार टेस्ट का आयोजन किया जायेगा, जिसके माध्यम से बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की तैयारी को मजबूत किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगे. गुणवत्तापूर्ण तैयारी के लिए स्कूल स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel