पाकुड़. ऊर्जा मित्रों ने पीएफ व इएसआइसी की मांग को लेकर मंगलवार को बिजली कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. मांगों को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा. उपस्थित ऊर्जा मित्रों ने बताया कि हम लोग बिजली आपूर्ति प्रमंडल में कार्यरत हैं. एसपीएस कंपनी में ऊर्जा मित्र के तौर पर काम कर रहे हैं. कंपनी की ओर से जुलाई 2024 से पीएफ व इएसआइसी नहीं दिया जा रहा है. कंपनी के द्वारा इसे काटा भी नहीं जा रहा है, जो उर्जा मित्रों के लिए नुकसानदायक है. बताया कि यदि किसी ऊर्जा मित्र के साथ किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना घटती है तो सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता राशि मिलने से वंचित रह जायेंगे. बताया कि ऊर्जा मित्र के ज्वाइनिंग के समय कंपनी के द्वारा जो मानदेय देने की बात की गयी थी उसे भी कंपनी पूरा नहीं कर रही है. करीब 50 प्रतिशत की कटौती कर रही है. इन सब कारणों के चलते ऊर्जा मित्रों में रोष है. अभी घर का बिलिंग कार्य बंद कर दिया गया है, जब तक की ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक कार्य बंद रहेगा. वहीं मामले को लेकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विद्यासागर चौबे ने कहा कि ऊर्जा मित्रों की मांग जायज है. पीएफ व इएसआइसी को लेकर कंपनी से बात हुई है. इसका लाभ जल्दी ही ऊर्जा मित्रों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

