पाकुड़ नगर. जिले में गुरुवार को जल संरक्षण, स्वच्छता में जनभागीदारी सशक्त बनाने को लेकर जल स्वच्छता समिति की बैठकें हुई. बैठकें पंचायत भवनों में मुखिया की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जल स्रोतों की देखभाल, वर्षा जल संचयन, शौचालय उपयोग, भस्मक के प्रयोग और प्लास्टिक मुक्त ग्राम निर्माण पर चर्चा की गई. बैठक में समिति के सदस्यों ने गांवों में स्वच्छता की गतिविधियों की कर अगले सप्ताह की कार्ययोजना तय की. ग्रामीणों को जल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की बात कही गयी. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के ईई अनंत प्रसाद सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है, और उसकी स्वच्छता एवं संरक्षण हर नागरिक का दायित्व है. उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

