संवाददाता, पाकुड़. झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के नेतृत्व में बिरसा चौक पर केंद्र सरकार के 130वें संशोधन विधेयक के खिलाफ पुतला दहन किया. इस्लाम ने इस विधेयक को संविधान के मूल सिद्धांत का उल्लंघन बताते हुए लोकतंत्र के लिए काला अध्याय और विपक्ष पर सीधा हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि यह विपक्षी नेताओं को टारगेट करने की साजिश है, क्योंकि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. झामुमो इस संशोधन बिल का पुरजोर विरोध करती है. केंद्रीय समिति सदस्य श्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली, हरिवंश चौबे, पीटर मरांडी और जिला सचिव माईकिल मुर्मू ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है और विपक्षी नेताओं को डराने के लिए नये तरीके अपना रही है. उन्होंने इसे विपक्ष की राजनीति को खत्म करने की साजिश बताते हुए इस असंवैधानिक विधेयक का कड़ा विरोध किया. मौके पर प्रतिमा पांडेय, पिंकू शेख, उमर फारूक, सुनील टुडू, अमित भगत, जोसेफिना हेंब्रम, सुशीला देवी, कदम रसूल, दिलीप मरांडी, देवीलाल हांसदा, मुकेश सिंह, नूर आलम, मुस्लोद्दीन शेख, राजेश सरकार, इसहाक अंसारी, जावेद आलम, श्यामलाल हांसदा, अनारूद्दीन मियां सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

