संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 23 दिसंबर को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तिथि भोज सह बाल भोज एवं विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक करने को कहा. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर, गंभीर एवं मध्यम कुपोषित बच्चों, किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण ट्रैकर एप में शत-प्रतिशत प्रविष्टि, अभिभावक के सहभागिता में प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से बच्चों की लंबाई एवं वजन मापन सुनिश्चित करने को कहा. आंकड़ों की समय पर प्रविष्टि पोषण ट्रैकर में की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

