पाकुड़ नगर. अंगिका समाज अंग, पाकुड़ के तत्वावधान में बुधवार को होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महेंद्र मिश्र, डॉ बिंदुभूषण, राहुल कुमार, रमेश चंद्र सिंह, सिताबी राय, भागीरथ तिवारी, डॉ मनोहर कुमार, कैलाश झा और संजय कुमार शुक्ला संयुक्त रूप से किया. प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ तिवारी ने अंगिका समाज के अतीत और वर्तमान पर चर्चा की. वहीं सचिव संजय कुमार शुक्ला ने समाज द्वारा 2024-25 में किए गए कार्यों की जानकारी दी. महेंद्र मिश्र ने अंग क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया, जबकि डॉ बिंदुभूषण ने बताया कि प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों में अंग महाजनपद भी था, जिसकी भाषा आंगी थी, जो आगे चलकर अंगिका बनी. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें डॉ बिंदुभूषण व राहुल कुमार को अंग गौरव रत्न सम्मान, महेंद्र मिश्र को अंग साहित्य सेवा भूषण सम्मान, रमेश चंद्र सिंह, सिताबी राय व रंजू ठाकुर को अंगिका सेवा रत्न सम्मान व रूमा सिंह को अंगिका कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. अध्यक्ष डॉ मनोहर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. होली मिलन समारोह में लोकगीतों, नृत्य और वाद्ययंत्रों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है