13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nothing Phone (3a) Lite Review: बजट में स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस

Nothing Phone (3a) Lite Review: ₹20,999 में नथिंग फोन (3a) लाइट देता है प्रीमियम डिजाइन, 120Hz डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ

Nothing Phone (3a) Lite Review: सस्ते स्मार्टफोन अक्सर फीके कैमरे और बोरिंग डिजाइन के लिए बदनाम रहते हैं. लेकिन नथिंग ने अपने नये Phone (3a) Lite के साथ इस सोच को बदलने की कोशिश की है. ₹20,999 की कीमत पर यह डिवाइस बजट सेगमेंट में अलग पहचान बनाने की ओर बढ़ रहा है.

डिजाइन: पहचान छुपाना मुश्किल

नथिंग ने इस बार डिजाइन को लेकर साहसिक कदम उठाया है. पीछे ग्लास पैनल और फ्रेम पर पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल इसे प्रीमियम टच देता है. सबसे बड़ा बदलाव है सिर्फ एक Glyph LED, जो कॉल और नोटिफिकेशन पर चमकता है. पहले नथिंग फोन कई LED लाइट्स के लिए मशहूर थे, लेकिन Lite वेरिएंट में यह मिनिमल अप्रोच अपनाई गई है. IP54 रेटिंग और Panda Glass प्रोटेक्शन इसे मजबूती भी देते हैं.

डिस्प्ले और बैटरी: दमदार कॉम्बिनेशन

फोन में 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है. 5,000mAh बैटरी आसानी से एक दिन से ज्यादा चल जाती है और 33W फास्ट चार्जिंग से करीब 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. साथ ही 5W रिवर्स चार्जिंग से ईयरबड्स या स्मार्टवॉच चार्ज करना भी संभव है.

सॉफ्टवेयर: क्लीन और स्मार्ट

Android 15 पर आधारित NothingOS 3.5 फोन को हल्का और तेज बनाता है. स्मार्ट ऐप ड्रॉअर, App Locker और Essential Space जैसी खूबियां इसे अलग बनाती हैं. कंपनी ने तीन साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है. बिना जरूरत वाले थर्ड-पार्टी ऐप्स को हटाने का विकल्प भी दिया गया है.

परफॉर्मेंस और कैमरा: कीमत के हिसाब से सही

MediaTek Dimensity 7300 Proचिपसेट और 8GBRAM के साथ फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अच्छा प्रदर्शन करता है. कैमरा सेटअप में 50MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं. दिन में फोटो क्वाॅलिटी शानदार है, लेकिन रात में डिटेल्स थोड़ी कम हो जाती हैं. वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@30fps तक सपोर्ट करती है, जबकि फ्रंट कैमरा 1080p@60fps देता है.

फैसला आपका: बजट का नया स्टैंडर्ड

नथिंग फोन (3a) Lite न सिर्फ डिजाइन बल्कि सॉफ्टवेयर और बैटरी परफॉर्मेंस से भी बजट सेगमेंट में नया मानक तय करता है. हालांकि eSIM यूजर्स के लिए फिजिकल SIM की जरूरत थोड़ी असुविधा पैदा कर सकती है. फिर भी, यह डिवाइस उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो कम कीमत में स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं.

Nothing Phone 3a Lite की सेल शुरू, ट्रिपल कैमरा वाले फोन पर मिल रहा डिस्काउंट, चेक करिए डिटेल्स

15000 रुपये की रेंज में आते हैं 7000mAh बैटरी वाले ये स्मार्टफोन्स, बार-बार चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel