प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का बुधवार को प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता और प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार ने संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी बीडीओ ने आवास निर्माण की प्रगति का मूल्यांकन किया और लाभुकों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कई लाभुकों द्वारा निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि सरकार समय पर किस्त की राशि उपलब्ध करा रही है, फिर भी निर्माण में अनावश्यक विलंब क्यों हो रहा है. प्रभारी बीडीओ ने लाभुकों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें ताकि योजना का पूर्ण लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो लाभुक आवास निर्माण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज कर राशि की वसूली की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय की ओर से पंचायत सचिव के माध्यम से बार-बार नोटिस जारी किए जा रहे हैं, फिर भी कई मामलों में निर्माण कार्य में कोई विशेष प्रगति नहीं हो रही, जो चिंता का विषय है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही सामग्री और कार्य की स्थिति का भी जायजा लिया. प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार ने भी लाभुकों को तकनीकी मार्गदर्शन देते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

