महेशपुर. प्रखंड स्थित आइटीआई भवन परिसर में विहिप पाकुड़ इकाई की ओर से बजरंग दल का आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर का समापन सोमवार को हुआ. अभ्यास वर्ग में प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख दीपक ठाकुर ने अभ्यास वर्ग में क्षेत्र में हो रहे लव जेहाद और लैंड जेहाद पर चिंता जाहिर की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को उनके मूल मंत्र सेवा, सुरक्षा, संस्कार के दायित्व का बोध कराया. लव जेहाद जैसी घटना पर पैनी नजर रखकर सनातन समाज की रक्षा कवच बनने का आह्वान किया. प्रदेश सह मंत्री मनोज पोद्दार ने कहा कि क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ की गतिविधियां बढ रही है, ऐसे में स्थानीय खुफिया ऐजेंसी को इसकी जानकारी दें. अंत में महेशपुर विहिप और बजरंग दल कमेटी का गठन किया गया. इसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप लोहरा, जिला मीडिया प्रमुख रोहित यादव, प्रखंड सह मंत्री राजेन मरांडी, मंत्री विक्रम सिंह, बजरंग दल प्रखंड संयोजक अशोक यादव, नगर संयोजक विक्की राय, प्रखंड सह-संयोजक निर्मल कुमार, प्रखंड अखाडा प्रमुख अपूर्व राणा, प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख अभिजीत दास को बनाया गया. इसकी घोषणा प्रदेश सहमंत्री मनोज पोद्दार ने की. मौके पर विहिप जिला अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, जिला संयोजक शुभम भगत, जिला मंत्री अरविंद घोष, जिला गौरक्षा प्रमुख प्रतिक तिवारी, जिला सहमंत्री विशाल कुमार, मुकेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है