21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़िया गांव की समस्याओं पर धरना 19 को

लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के आदिम जनजाति पहाड़िया गांव में पेयजल, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य समस्याओं को लेकर हिल एसेम्बली पहाड़िया महासभा की ओर से 19 नवंबर को प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। महासभा के जिला अध्यक्ष धरमराज पहाड़िया ने बताया कि पहाड़ी इलाके के आदिम जनजाति परिवार आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। वर्ष 2017 में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 217 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना शुरू हुई, लेकिन आठ वर्ष बाद भी न तो पानी पहुंचा है और न ही सैकड़ों गांवों में पाइपलाइन। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए यह धरना आयोजित किया जाएगा।

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के आदिम जनजाति पहाड़िया गांव में पेयजल स्वस्थ रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर हिल एसेम्बली पहाड़िया महासभा के बैनर तले आगामी 19 नवंबर को प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. इस आशयक की जानकारी हिल एसेम्बली पहड़िया महासभा के जिला अध्यक्ष धरमराज पहड़िया ने दी. उन्होंने कहा कि बताया प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में जीवन यापन करने वाले आदिम जनजाति पहड़िया परिवार आज भी पेयजल, स्वास्थ,रोजगार जैसे मूलभूत सुविधा से वंचित है. साथ ही पहाड़ी गांव में लोगो को पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर वर्ष 2017 में 217 करोड़ की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना का आरंभ हुआ पर आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को पानी तो दूर सैकड़ों गांव में पाइप भी नही पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel