पाकुड़. कोजागरी पूर्णिमा पर सोमवार को लखी पूजा धूमधाम से की गयी. श्रद्धालुओं ने धन और समृद्धि की देवी लखी की पूजा की. श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लिया. जगह- जगह प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने बताया कि इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. खीर के प्रसाद का वितरण होता है. इस अवसर पर दीपदान करते हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है. इस पर्व का धार्मिक महत्व है. यह त्योहार शरद पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जब चंद्रमा अपनी सभी 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है, जिससे उसकी चांदनी से खीर में औषधीय गुण आ जाते हैं. बंगाली समुदाय में दुर्गापूजा के बाद पूजा मनाई जाती है. नवविवाहितों के लिए विशेष महत्व रखता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

