पाकुड़. झारखंड सरकार ने गुटखा व पान मसाला की बिक्री, भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है. फिर भी शहर में गुटखा पान मसाला की खरीद बिक्री जारी है. यही नहीं गुटके के प्रचार को लेकर शहर में आंबेडकर चौक स्थित एक भवन में होर्डिंग भी लगाया गया है. शहर में बदलाव सिर्फ इतना हुआ है कि पहले खुलेआम चौक चौराहों पर चाय-पान की छोटी बड़ी दुकानों में आसानी से गुटखा, पान मसाला उपलब्ध हो जाते थे. पर पाबंदी लगने के बाद यह चोरी छिपे बेचे जा रहे हैं. काफी सावधानी पूर्वक यह काम किया जा रहा है. दुकानदार गुटखा बेचने में सतर्कता बरत रहे हैं. बिना जान पहचान वाले ग्राहकों को यह नहीं दिया जा रहा है. वहीं चौक चौराहा पर ऐसी चर्चा है कि जिला प्रशासन हो या राज्य सरकार छोटे व्यवसायियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. चर्चा है कि यदि गुटखा पान मसाला की कंपनी बंद हो जाएगी तो हम लोगों के पास इस प्रकार का सामान आना बंद हो जाएगा और स्वत: इस पर प्रतिबंध लग जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. कहते हैं पदाधिकारी गुटखा, पान मसाला का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसके सेवन से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है. अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. शहर में लगे होर्डिंग के बारे में पता लगाया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. -अमरेंद्र कुमार चौधरी, नप पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है