प्रतिनिधि, पाकुड़िया. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को पाकुड़िया प्रखण्ड के डोमनगड़िया पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में किया गया. स्थायी लोक अदालत के सदस्य मो. अबरारुल हक ने ग्रामीणों को लोक अदालत के उद्देश्य और महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आर्थिक या अन्य कारणों से कोई भी पात्र व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे, यही लोक अदालत का मुख्य लक्ष्य है. लंबित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर त्वरित एवं निशुल्क निपटाया जा सकता है. पैनल अधिवक्ता कौशिक कुमार ने मध्यस्थता के माध्यम से विवाद समाधान, सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणाम और नालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर जागरुकता पर्चे भी वितरित किये गये. कार्यक्रम में पैरा लीगल वालंटियर्स सीमा साहा, प्रियंका झा, मल्लिका सरकार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

