हिरणपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सितपहाड़ी माइंस क्षेत्र में रविवार को पत्थर लोड ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही एएसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं ट्रक को जब्त कर थाना में सुरक्षित रखा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन क्षेत्र के निकट ट्रक (बीआर11 एस/1971) खड़ा था, जो मधेपुरा (बिहार) जाने वाला था. बताया जाता है कि उपचालक बिहार के मधेपुरा थाना क्षेत्र के उदाकिशुनगंज का छत्तीस सहनी (55) ट्रक के नीचे जमीन पर सोया हुआ था. इसी दौरान ट्रक को स्टार्ट कर आगे बढ़ाने पर उपचालक कुचल गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला. इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं वाहन को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है