10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालपहाड़ी रेल फाटक पर आरओबी निर्माण की रखी मांग

मालपहाड़ी रेल फाटक पर आरओबी निर्माण की रखी मांग

ईजरप्पा के प्रतिनिधि मंडल ने किया निरीक्षण, देखी परेशानी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. इस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के प्रतिनिधियों ने मालपहाड़ी सड़क स्थित 1सी और 2सी रेल फाटकों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि ये रेल फाटक आमजन के लिए गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं. रोजाना सैकड़ों वाहन इन फाटकों से गुजरते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी हालात में सुधार नहीं हुआ है. यह मार्ग पश्चिम बंगाल के अस्पतालों तक मरीजों को ले जाने का एकमात्र मुख्य रास्ता है, लेकिन सड़क जाम और असुरक्षा के चलते मरीजों की जान पर खतरा मंडराता रहता है. इन हाथ से संचालित फाटकों पर न तो चौकीदार हैं, न ही अलार्म सिस्टम. वाहन चालक पूरी तरह अपनी किस्मत के भरोसे चलते हैं. टोटो, बाइक और ऑटो दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, वहीं भारी वाहनों की टक्कर से फाटकों को नुकसान पहुंच रहा है. रेललाइन के ऊपर 25 हजार वोल्ट की बिजली लाइन भी जानलेवा खतरा बनी हुई है. निरीक्षण के दौरान सिग्नल विभाग के कनिष्ठ अभियंता रणधीर पासवान ने बताया कि 1सी रेल फाटक इंजीनियरिंग विभाग के अधीन है, जबकि 2सी फाटक डब्ल्यूपीडीसीएस की निजी मालगाड़ी लाइन से जुड़ा है. यहां प्रतिदिन औसतन 14 कोयला रैक गुजरती हैं, जिससे घंटों जाम लगता है. ईजरप्पा अध्यक्ष हिसाबी राय ने इसे केवल यातायात नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सवाल बताया और रेलवे मंत्रालय व संबंधित विभागों से दोनों फाटकों पर शीघ्र रोड ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की. निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल में सचिव राणा शुक्ला, सह सचिव अनिकेत गोस्वामी और सिग्नल विभाग के कनिष्ठ अभियंता रणधीर पासवान, सादेकुल आलम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel