संवाददाता, पाकुड़. राज्य सरकार की ओर से 10 से 26 जून तक निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरुकता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. समाहरणालय परिसर में उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी. डीसी मनीष कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू, डीटीओ संजय पीएम कुजुर, एलआरडीसी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत करायेगा. जागरुकता संदेश को प्रसारित करेगा. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि उसके भविष्य, परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करता है. इस सामाजिक बुराई के खिलाफ हमें मिलकर जागरुकता फैलानी होगी. उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे इस अभियान में भाग लें और नशामुक्त समाज की दिशा में अपनी सकारात्मक भूमिका निभायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है