नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने बस स्टैंड परिसर स्थित आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने आश्रयविहीन एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया. प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आश्रय गृह में बिस्तर, तकिया, कंबल, मच्छरदानी, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की निशुल्क व्यवस्था है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और सभी सुविधाएं सुव्यवस्थित रहें. बढ़ती ठंड को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन अभियान मोड में चलाया जाए ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय गृह तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को खुली जगह पर रात बिताने से पूर्व तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित व्यवस्था दी जाये. निरीक्षण के दौरान नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा तथा आश्रय गृह के केयरटेकर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

