उपायुक्त ने रिंची अस्पताल प्रसव सुविधाएं बढ़ाने की बैठक की संवाददाता, पाकुड़. लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित रिंची अस्पताल में प्रसव और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए डीसी मनीष कुमार ने रविवार को बैठक की. डीसी ने अस्पताल की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि वर्तमान में रिंची अस्पताल में प्रतिमाह लगभग 50 प्रसव होते हैं. डीसी ने निर्देश दिया कि इसे बढ़ाकर प्रतिमाह 150 प्रसव किया जाये. इसके लिए लिट्टीपाड़ा सीएचसी से 100 और हिरणपुर सीएचसी से 50 मरीजों को रिंची अस्पताल में प्रसव के लिए भेजा जाएगा. सरकारी सहायता और प्रोत्साहन राशि के संबंध में बताया गया कि प्रसव कराने पर प्रसूता को 1,400 रुपये और सहायिका (सहिया) को 300 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसका समन्वय सीएचसी लिट्टीपाड़ा द्वारा किया जाएगा. उपायुक्त ने अस्पताल स्टाफ को सहिया नर्सों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया. डॉ. एसके. झा को प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया. प्रत्येक दिन आने वाले मरीजों का विवरण और उनकी बीमारियों की जानकारी वॉट्सएप के माध्यम से साझा करने तथा भर्ती मरीजों के आयुष्मान योजना के लाभों को जेनरेट करने के लिए भी निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

