पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में जनता दरबार लगाया गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी. जनता दरबार में जमीन, बिजली, शिक्षा, सड़क, बैंकों से जुड़े कई आवेदन प्राप्त हुए. उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत की भौतिक जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी विभाग एक सप्ताह के भीतर कृत कार्रवाई से अपने प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करें, ताकि जनसुनवाई में उठाए गए मुद्दों का शीघ्र निष्पादन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

