पाकुड़. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में पाकुड़ जिले के सफल अभ्यर्थियों से डीसी मनीष कुमार ने शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान सभी नवचयनित पदाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर व पौधा देकर डीसी मनीष कुमार ने सम्मानित किया. उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शुभकामनाएं दी. कहा कि उनका यह चयन जिले और राज्य के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सफलता कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल है और भविष्य में इन्हें अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी योगदान देने की प्रेरणा देगी. नव चयनित पदाधिकारियों में नेसार अहमद– प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, हिरणपुर प्रखंड, विजय कुमार साह– अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर, महेशपुर प्रखंड, वासुदेव मिधा- श्रम प्रवर्तन अधिकारी, महेशपुर प्रखंड, सूरज प्रकाश- प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पाकुड़ प्रखंड एवं बीरबल कुमार चौधरी-श्रम प्रवर्तन अधिकारी है. मालूम हो कि बीरबल कुमार चौधरी पाकुड़िया प्रखंड में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

