पाकुड़ नगर. समर अभियान के तहत कुपोषण एवं एनीमिया से निबटने के उद्देश्य से पोषण जागरुकता रथ रवाना किया गया. जागरुकता रथ को उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया. डीसी ने कहा कि यह पोषण जागरुकता रथ बच्चों में कुपोषण और एनीमिया रोकथाम के प्रति जागरुकता बढ़ाने में सहायक होगा. कुपोषण मुक्त झारखंड के संकल्प को साकार करने के लिए झारखंड सरकार के समर अभियान का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. गर्भवतियों और बच्चों के पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की जायेगी. यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

