पाकुड़ नगर. विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ मनीष सिन्हा एवं जिला बीवीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने एड्स जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों में जाकर एचआइवी व एड्स से संबंधित जरूरी जानकारी प्रसारित करेगा. उपायुक्त ने कहा कि एचआइवी व एड्स के प्रति जागरुकता, समय पर जांच, नियमित उपचार, सुरक्षित व्यवहार और सही जानकारी ही संक्रमण रोकथाम का प्रभावी उपाय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

