पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एमटीसी (मलन्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर) के रिनोवेशन के लिए उपाधीक्षक, सदर अस्पताल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अस्पताल के किचन का भी अवलोकन किया, जहां मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे खान-पान की गुणवत्ता, स्वच्छता और व्यवस्था को देखा. किचन स्टाफ को भोजन की स्वच्छता, समय पर वितरण और पोषण मानकों का पालन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल की सभी सेवाओं का स्तर उच्च बनाए रखना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

