22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खदान से 300 मीटर का दायरा डेंजर जोन, हेवी ब्लास्टिंग मनाही

डीजीएमएस के उपनिदेशक मिथिलेश कुमार ने बेलपहाड़ी स्थित अजहर इस्लाम की पत्थर खदान का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ खनन विभाग और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। उपनिदेशक ने ग्रामीणों से पूछताछ की और खदान का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने बताया कि खदान के डेंजर जोन में घर बने होने के कारण डीप ब्लास्टिंग निषेध है। यह जांच जारी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। यह निरीक्षण पिछले माह हुए विवाद के बाद किया गया, जब ग्रामीणों ने हेवी ब्लास्टिंग का विरोध किया था, जिससे पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना हुई और दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

डीजीएमएस के उपनिदेशक ने किया पत्थर खदान की भौतिक जांच प्रतिनिधि, हिरणपुर. खनन विभाग की ओर से किये गये पत्राचार के आलोक में बुधवार को डीजीएमएस के उपनिदेशक मिथिलेश कुमार ने बेलपहाड़ी स्थित अजहर इस्लाम के पत्थर खदान का स्थल निरीक्षण किया. उनके साथ खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह, नवीन कुजूर सहित पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद थे. उपनिदेशक ने ग्रामीणों से आवश्यक पूछताछ की और साथ ही पूरे परिसर व पत्थर खदान का जायजा लिया. उपनिदेशक ने बताया कि 300 मीटर की जो दूरी डेंजर जोन होती है, उसके अंदर ही घर बने हुए हैं. इस हिसाब से यहां डीप ब्लास्टिंग नहीं की जा सकती है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि पिछले माह अजहर इस्लाम के क्रशर पर बेलपहाड़ी गांव के लोग हेवी ब्लास्टिंग को लेकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान ग्रामीणों और अंगरक्षकों के बीच कहासुनी हो गयी और विवाद बढ़ गया. पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना के बाद दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. इसी विवाद के बाद खनन विभाग ने डीजीएमएस को पत्राचार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel