संवाददाता, पाकुड़. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के नेतृत्व में पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान पीडीजे शेष नाथ सिंह ने कहा कि नियमित योग करने से हम अवसाद से बच सकते हैं. मन और शरीर प्रसन्न एवं स्वस्थ रहेगा. एक बेहतर जीवन के लिए स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग के लिए समय निकालना जरूरी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिले के सभी लीगल एड क्लीनिक में मनाया जा रहा है. प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्रा, डालसा सचिव रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास सहित मीडिएटर अधिवक्ता, न्यायालय कर्मियों ने योगाभ्यास किया. नियमित योग अपनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर स्वस्थ और निरोग रखने को लेकर कई प्रकार का योगासन कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

