पाकुड़ नगर. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल, महाराजा अग्रसेन पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर सिंधी समाज में आक्रोश है. कांग्रेस प्रदेश के महासचिव एवं सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष उदय लखमानी ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. कहा कि अमित बघेल ने न केवल सिंधी समाज के आराध्य देव का अपमान किया है, बल्कि पूरे समाज को पाकिस्तानी कहकर उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाने का दुस्साहस किया है. उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने हमेशा भारत माता की सेवा और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है. ऐसी टिप्पणियां समाज के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला असहनीय हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि समाज में नफरत फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए. मौके पर आनंद मध्यान, पप्पू गंगवानी, सन्नी तिर्थानी, सुरेश बीरानी, निखिल बीरानी, कमल कांदरू, रौशन मध्यान, हरीश खटवानी, चुन्नी खटवानी, ओम मेघानी, कैलाश मध्यान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

