हिरणपुर. अंचल के बड़तल्ला स्थित आरके प्लस टू विद्यालय के भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह ने सीओ मनोज कुमार को आवेदन देकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने और जांच की मांग की है. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मौजा बड़तल्ला में स्कूल के नाम में दान स्वरूप 4 बीघा जमीन उपलब्ध है. जमीन के अंदर उत्तर दिशा पंचायत भवन के बगल में खाता संख्या 56, प्लॉट संख्या 1289 में बड़तल्ला निवासी जहांगीर अंसारी द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है. उक्त जमीन में ही रैयत के वंशज सलीम अंसारी द्वारा वाद संख्या आरिआर 2020 संख्या 51 अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन है. उक्त मुकदमे के बावजूद जमीन पर पक्का निर्माण का होना संशय उत्पन्न करता है. इस बाबत सीओ मनोज कुमार से पूछे जाने पर बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

