प्रकृति की गोद में हरा रंग दिवस का उल्लासपूर्वक आयोजन30 अप्रैल फोटो संख्या- 01 कैप्शन- स्कूल के निदेशक अरुणेंद्र कुमार व प्रिंसीपल जेके शर्मा के साथ बच्चें संवाददाता, पाकुड़ दिल्ली पब्लिक स्कूल के बाल वाटिका व प्री-प्राइमरी सेक्शन में बुधवार को “हरा रंग दिवस ” का आयोजन किया गया. इस विशेष दिन का उद्देश्य बच्चों को रंगों के महत्व से परिचित कराना और प्रकृति से जोड़ना था. छात्रों ने इस दौरान विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों, फूलों और पक्षियों को देखा. इस अनुभव ने न केवल उनकी जिज्ञासा को बढ़ाया बल्कि उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील भी बनाया. छोटे बच्चों ने हरे रंग की पोशाक पहनकर विद्यालय प्रांगण को हरियाली से भर दिया. कक्षा को भी हरे रंग के गुब्बारों, पत्तियों, पौधों से सजाया गया था. अध्यापिकाओं ने बच्चों को हरे रंग के वस्तुओं की पहचान कराई और उससे जुड़ी जानकारी साझा की. बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जैसे हरे रंग की चीजें पहचानना, पत्तियों की छपाई, ड्राइंग और क्राफ्ट वर्क. बच्चों की प्रकृति का सानिध्य प्रदान करने और पेड़ पौधों का महत्व समझाने के लिए विद्यालय में मौजूद पुष्प वाटिका और बगीचे की भी सैर कराई गई. बच्चों ने छोटे पौधे लगाकर “हरा है तो जीवन है ” का संदेश भी दिया. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने बताया कि विद्यालय में संचालित इको क्लब के तत्वावधान में समय-समय पर प्रकृति से संबंधित कार्यक्रम होते रहते हैं. इस प्रकार के आयोजन बच्चों में रंगों की समझ के साथ-साथ प्रकृति के प्रति प्रेम और जागरुकता बढ़ाते हैं. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने बताया कि यह दिन बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और आनंददायक अनुभव लेकर आया. इस तरह की गतिविधियों से बच्चों की क्षमता का विकास होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

