हिरणपुर. छठ पूजा मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया. छठव्रतियों ने निर्जला उपवास रख नियमपूर्वक सूर्य देव से परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना की. खेपी पोखर छठ पूजा समिति, हिरणपुर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सोमवार की संध्या समिति की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई, जिससे पूरा माहौल छठमय हो गया. स्वर्गीय विभूति भूषण छठ पोखर पर भी विशेष सजावट की गयी थी. वहीं शाम के समय भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. उधर, छठ पूजा एवं घाट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों छठ घाटों में दंडाधिकारी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

